is saal ke sbse slim smartphone
तो आज हम बात करने वाले हैं इस साल के सबसे स्लिम smartphone के बारे में
जैसे की हम जानते ही इस साल मार्केट में बहुत से नए फोन लांच हुए और अगर इनमें से हम पतले स्मार्टफोन्स की बात करें तो एप्पल के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस इनमें सबसे आगे हैं जो बहुत ही स्लिम और स्मार्ट है। इनके अलावा विवो सीरीज के विवो 5 और विवो 3 भी बजट फोन्स हैं जो कि काफी हल्के और स्लिम हैं। सैमसंग के गैलेक्सी एस7एज भी इन्हीं स्लिम फोन्स में शामिल है लेकिन इसकी कीमत भी आईफोन की तरह काफी ज्यादा है। तो चलो देखते हैं इन स्लिम स्मार्टफोन्स के बारे में।
वीवो वी5 :-
smartphone में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। यह 7.5mm पतला है। इस फ़ोन में 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बड़ा सकते हो
ओपो आर 5 की मोटाई करीब 4.85 एम एम है. शानदार डिजाइन वाले इस फोन में 5.2 इंच का फुल एच डी डिस्प्ले है. इसमें 2 जी बी रैम और 16 जी बी इंटनल मेमोरी मौजूद है. 13 एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी काफी अच्छा है. इसमें स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है
ये फ़ोन भी स्लिम की लिस्ट में शामिल होता हैं इसकी मोटाई 5.1 एमएम है। इसकी डिस्प्ले 4.8 इंच है। में एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप काम करता है इस फोन में 8MP के रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है। इसमें 2 जीबी रैम और 2000 एमएएच की बैटरी है।
तो दोस्तों ये हैं सबसे स्लिम smartphone…..
Leave a Comment