What is Full Form of DP- { DP full form }
dp full form – Full Information
तो अब शुरुआत करते है What is full form of DP- Full information DP वर्ड हमेशा चर्चा में रहता है जो सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर सुनने को मिलता है सोशल मीडिया खासकर Whatsapp पर एक शॉर्ट फॉर्म DP का उपयोग किया जाता है और अक्सर लोग एक दूसरे को Nice DP या Awesome डीपी वाले मैसेज भी करते रहते है । बहुत से लोग जब इस प्रकार के मैसेज देखते है तो वे DP Meaning या Nice Dp का मतलब या DP का फुल फॉर्म समझ नही पाते है । हो सकता है आपको यह तो पता होगा की DP किसे कहते है, लेकिन फिर भी बहुत से लोगो को यह जानकारी नही होगी की आखिर डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है और DP की शुरुआत कैसे हुई ?
DP की शुरुआत कैसे हुई ?
(What is full form of DP) DP शब्द के लोकप्रिय होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल वाली फोटो को Profile Picture ही कहा जाता था । इसके बाद Whatsapp के आने पर लोग प्रोफाइल पिक्चर रखने लगे और जल्दी जल्दी बदलने भी लगे । अपनी प्रोफाइल पर नया फोटो रखने के बाद लोग अपने दोस्तो को मैसेज करने लगे, जिसमे वे अपनी फोटो के बारे में राय जानना चाहते थे । यहाँ से प्रोफाइल पिक्चर यानी डिस्प्ले पिक्चर को ही शॉर्टकट में DP बोला जाने लगा । बाद में ज्यादातर DP शब्द ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जाने लगा ।
What is Full Form of DP ?
DP Full Form – Display Pictures जब हम अपनी Profile मे कोई फोटो आदि डालते है तो उसे PP कहते है जिसका अर्थ Profile Picture होता है पर ज्यादातर लोग शब्द का इस्तेमाल ना करके वो DP शब्द का इस्तेमाल करते है जिसका अर्थ Profile Picture होता है
conclusion:- आशा करता हु की आपको what is full-form of DP आर्टिकल पसंद आया हो अगर इसमें आपको कुछ भी कन्फूशन हो तो कमेंट जरूर करे
यह भी पढ़े :-
आपके बेवसाईट पर दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूर्ण एवं उपयोगी हैं
http://www.gyanitechnews.com