dell i7 laptop price and specification
नमस्कार दोस्तों आज हम dell i7 laptop price and specification के बारे में बात करेंगे
dell एक लैपटॉप की दुनिया की जानी मानी कंपनी है इसने हाल ही में एक i7 laptop लांच किया हैं जिसमें गजब के फीचर दिए गए हैं जिससे यह काफी लोकप्रिय हो रहा हैं तो चलिए हैं जानते हैं dell i7 laptop price and specification को :-
i7 डैल इंरों 15 5547 laptop कई बेहतरीन फीचर से भरपूर है :-
डिस्प्ले :-
इसमें एल ई डी एच डी का प्रयोग हुआ जिसका साइज 31.6 सेंटीमीटर हैं|
प्रोसेसर :- इस laptop में आई 7 प्रोसेसर डाला गया हैं जो की हाल ही में चल रहा हैं जिसकी स्पीड 3.1 गीगाहेअरट्ज़ और इंटेल टर्बो बूस्ट टेक्नोलॉजी 2.0 हैं|
रैम और हार्ड ड्राइव :-
अगर रैम की बात की जाये तो इसमें 8 जीबी तथा डी डी आर 3 की लगाई गई हैं जो काफी तेज हैं हार्ड डिस्क 1 टीबी की रखी गई जिससे आप इसमें अधिक से अधिक डाटा रख सकते हैं
तो दोस्तों आज हमने dell i7 laptop price and specification के बारे में बात की जिससे ये पता चला की इस लैपटॉप में काफी फीचर दिए गए हैं
आशा है कि आप इस जानकारी को पसंद करेंगे , कृपया अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को साझा करें।
अधिक जानकारी के लिए सब्सक्राइब जरूर करे|
Leave a Comment