टॉप Hindi Blog – भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉगर
Hindi Blog का होना अपने आप में यह दर्शाता है की हिंदी अपनी एक अलग पहचान बना रही है जैसे की कुछ साल पहले इंटरनेट की दुनिया में जो भी जानकारी मिलती थी वो सिर्फ इंग्लिश में हुआ करती थी लेकिन आज के समय कोई भी जानकारी हम हिंदी में प्राप्त कर सकते है और में आपको बता दू की यह सब सिर्फ भारत के हिंदी ब्लॉगर की इतने साल की कड़ी मेहनत के कारण हुआ इसलिए आज में सच्चे दिल से इंडियन ब्लॉगर को धन्यवाद कहना चाहता हु तो चलिए शुरुआत करते है
Hindi Blog |
भारत के Hindi Blog :-
आज के समय में बहुत हिंदी ब्लोग्स बनाये जा रहे है क्योंकि लोग अब जानकारी हिंदी में पढ़ना पसंद कर रहे है इसलिए चले जाने पॉपुलर हिंदी ब्लोग्स –
1. HindiBlogger.com – { Rahul Digital }
Hindiblogger.com बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में सबसे आगे रखा गया है क्योंकि यह ब्लॉग हिंदी ब्लॉग्गिंग में एक अहम योगदान निभा रहा है जो की लोगों को हिंदी भाषा में महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान कर रहा है।
Hindiblogger.com के फाउंडर Rahul Yadav है जो सक्सेसफुल Blogger की लिस्ट में गिने जाते हैं और यह हर एक ब्लॉगर के लिए प्रेणाश्रोत्र है की कैसे इनकी तरह ब्लॉग्गिंग में सफल हुआ जाए।
इनके ब्लॉग से कमाई का जरिया AdSense, affiliate marketing, Promotion इत्यादि है।
2. Techshole.com
Techshole एक प्रचलित हिंदी टेक्नोलॉजी ब्लॉग हैं जो कई प्रकार के विषय जैसे ब्लॉग्गिंग, SEO, Make Money, एप्लीकेशन रिव्यु, Tech Tips, कंप्यूटर , कोडिंग आदि पर सटीक जानकारी देते हैं जो की लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं
इस ब्लॉग के Founder(संस्थापक) रणजीत सिंह जी हैं इन्होने यह ब्लॉग 2019 में शुरू किया था रणजीत सिंह जी इस ब्लॉग से Google Adsense के द्वारा पैसे कमा रहे हैं।
3. Hindime.net – हिंदी में जानकारी
हिंदी में जानकारी भारत का बेहद पॉपुलर ब्लॉग है जिसके पीछे hindime.com का कठिन परिश्रम को हम नजर अंदाज नहीं कर सकते है…
इस ब्लॉग के Founder(संस्थापक) मिस्टर Chandan है इन्होने यह ब्लॉग 2016 में शुरू किया था जो की टेक इनफार्मेशन, ब्लॉग्गिंग, ऑनलाइन मनी और भी कई प्रकार की जानकरी मुहैया करता है
इनके ब्लॉग से कमाई का जरिया AdSense और affiliate marketing है।
4. Blogging Techmantra
Blogging Techmantra एक हिंदी ब्लॉग है जिसका केवल एक ही लक्ष्य है की लोगो को महतवपूर्ण विषय की हिंदी में जानकारी देना इस ब्लॉग के फाउंडर lk thinker है इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2018 में की थी
यह ब्लॉग कई प्रकार के विषय पर जैसे – ब्लॉग्गिंग, SEO ,ऑनलाइन मेकिंग मनी, हिंदी की जानकारी और टेक से जुडी जानकारी देने का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है Blogging Techmantra से कमाई Google AdSense के द्वारा की जा रही है
5. Computerhindinotes.com
Computerhindinotes.com ब्लॉग को कंप्यूटर के विषय में इंडिया का सबसे पॉपुलर ब्लॉग कह सकते है क्योंकि यहाँ आपको कंप्यूटर से जुड़े कई प्रकार के कोर्स की जानकारी मिलेगी जो की आपके लिए कंप्यूटर सीखने को और आसान बनाएगा..
इस ब्लॉग के फाउंडर Ashish Vishwakarma ने वर्ष 2017 के जून से शुरुआत की थी इनके ब्लॉग का विषय कंप्यूटर से जुड़े कई प्रकार कोर्स जैसे – DCA, PGDCA, CCC और O Level आदि है Computerhindinotes.com ब्लॉग से कमाई का जरिया AdSense है।
6. My big guide
My big guide टेक्नोलॉजी से जुड़ा टॉप हिंदी ब्लॉग है जिसके फाउंडर Abhimanyu Bharadwaj हैं इन्होने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2014 में की थी यहाँ से आप कंप्यूटर से रिलेटेड किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है और सबसे खास बात है यह ब्लॉग कंप्यूटर की जानकारी video में भी उपलब्ध कराता है इस ब्लॉग की इनकम सोर्स Google AdSense है.
7. Hindimehelp.com
Hindimehelp.com हिंदी का एक बेस्ट ब्लॉग है जिसके Owner Rohit Mewada है इन्होने इस ब्लॉग की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी और इस ब्लॉग का लक्ष्य है की इंटरनेट की पूरी जानकारी हिंदी में देना। इनके ब्लॉग का विषय Blogging, Mobile Tips, Computer Tips, मोटिवेशन और ऑनलाइन मनी आदि है जो की यह ब्लॉग इन विषयो पर अच्छे से काम करता जा रहा है
Rohit Mewada जी अपने ब्लॉग से Google AdSense के द्वारा कमाई कर रहे है
8. Achhikhabar.com
अच्छीखबर.कॉम एक हिंदी मोटिवेशनल ब्लॉग है जिसकी शुरुआत गोपाल मिश्रा जी के द्वारा वर्ष 2011 में की थी इस ब्लॉग के द्वारा 2011 से हिंदी को बढ़ावा देते हुए किया जा रहा काम बहुत ही सराहनीय है अच्छीखबर ब्लॉग का विषय हिंदी कोट्स, हिंदी स्लोगन और मोटिवेशनल Hindi स्टोरी है
गोपाल मिश्रा जी अपने blog से AdSense एवं affiliate के द्वारा कमाई करते हैं।
9. AchhiSoch
AchhiSoch.Com एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जो हिंदी को आगे बढ़ाते हुए एक अच्छा काम कर रहे है इस ब्लॉग के फाउंडर Abdul Qader Khan है यह विभिन्न प्रकार के विषय काम करते है जैसे Hindi Quotes, Hindi स्टोरीज और Self इम्प्रूवमेंट आदि शामिल है.
इन्होने हिंदी ब्लॉग्गिंग में अपना पहला कदम वर्ष 2015 में रखा था जिसके कारण ही आज AchhiSoch ब्लॉग इंडिया के पॉपुलर ब्लॉग में शामिल है इस ब्लॉग की इनकम सोर्स Google AdSense है.
10. Support Me India
Support Me India भारत का SEO और Blogging के विषय पर बड़ा ही फेमस blog है इस ब्लॉग के संस्थपक मिस्टर Jumedeen खान है इनकी खास बात है की यह SEO से जुड़ी प्रॉब्लम को तुरंत हल कर देते है इस ब्लॉग के लक्ष्य है की लोगो की ब्लॉग्गिंग से जुड़ी समस्या को हल करना और लोगो को पूर्ण जानकारी देना
इस ब्लॉग के विषय है Money Making Online, SEO, Blogging, और Business Ideas है Jumedeen खान जी अपने blog से AdSense एवं affiliate के द्वारा कमाई करते हैं।
11. Shout Me Hindi
Shout Me Hindi ब्लॉग हर्ष अग्रवाल जी द्वारा बनाया गया है जिनका नाम इंडिया के टॉप 10 इंडियन ब्लॉगर में गिना जाता है हलाकि इनका एक और ब्लॉग है जिसका नाम shoutmeloud है जो की पुरे वर्ल्ड में प्रशिद्ध है
हर्ष अग्रवाल जी द्वारा हिंदी में ब्लॉग शुरू करने का केवल एक ही मकशद है की लोगो को टेक, ऑनलाइन मनी और बिसनेस के बारे में बताना इन्होने अपने इस ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की थी तथा इनकी इनकम सोर्स Google AdSense एवं affiliate है.
12. Only My Health
Only My Health स्वास्थ्य से जुड़ा भारत का सबसे पॉपुलर ब्लॉग है जो हिंदी हेल्थ ब्लॉग्गिंग से लोगो की जानकारी बढ़ाने का एक एहम भूमिका निभा रहा है इस ब्लॉग की शुरुआत 2008 में की गई थी Only My Health ब्लॉग से कमाई का जरिया AdSense और affiliate है।
13. GoodGlo Hindi Blog
GoodGlo Hindi Blog एक बेहतरीन ब्लॉग है जहाँ से आप Fashion, Indian History, Banking, Technology और Health से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है GoodGlo को बेस्ट हिंदी ब्लॉग बनाने का श्रेय Tarannum Khan को जाता है जो इस GoodGlo Hindi Blog के Founder है।
Tarannum Khan जी ने इस ब्लॉग की शुरुआत 19/1 2019 में की थी और जब से अब तक उन्होंने अपने ब्लॉग पर कई प्रकार के useful आर्टिकल लिख चुकी है। जिन्हे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
यह अपने ब्लॉग पर Adsense के द्वारा Earning कर रही है।
यह भी पढ़े –
Thanks❤️ For This Information.
Thanks 🙂
good info
आपके द्वारा बताई गई टॉप Hindi Blog – भारत के बेस्ट हिंदी ब्लॉगर की जानकारी बहूत अच्छी लगी ।
Read ~ Google AdSense से Unlimited Earning कैसे करे। 2023 में $1000000
Thanks Brother