airtel payment bank account closed kaise kare

Airtel payment bank account closed kaise kare अगर आप को सरकार द्वारा दी जा रही subsidy आपके बैंक में नहीं जा रही है तो ऐसा आपके नंबर पर खोला गया Airtel payment bank account के कारण हो रहा है जो काफी बड़ी प्रॉब्लम हो गई है तो इस problem का हल जानने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े

airtel payment


Airtel payment बैंक क्या है?  :-


डिजिटलीकरण को देखते हुए Airtel payment bank खोला गया है जिसमे सारा काम  Online किया जाता है Airtel  बैंक मे आप अन्य बैंको की तरह ही Cash जमा और ले सकते हैं। जिसकी शुरुआत Bharti Airtel Entreprise द्वारा किया गया अब बात करते है की Airtel payment bank account closed kaise kare.





एयरटेल पेमेंट बैंक बंद करने के तरीके :-

1. कॉलिंग द्वारा 



2. ईमेल  द्वारा 



1. कॉलिंग द्वारा  :- सबसे पहले बात करते है कॉल से किस तरह बंद करे इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल (जिस मोबाइल नंबर से एयरटेल बैंक खोला गया ) उस नंबर से आपको 400  पर कॉल करना है इसके बाद IVR के इंस्ट्रक्शंस फॉलो करना है और Customer care से कनेक्ट करना हैं उसके बाद आपको अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए बोलना है फिर कस्टमर केयर आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछेगा जैसे की Account holder नाम ,Date of birth । जिसके बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक 7 दिन में बंद कर दिया जायेगा.




2. ईमेल द्वारा :- आप ईमेल से एयरटेल पेमेंट बैंक बंद कर सकते हो इसके लिए आपको [email protected] पर ईमेल करना है जिसमे आपको airtel bank account  बंद करने के लिए कहना है

तो दोस्तों इन तरीकों से airtel payment bank account closed किया जा सकता है



आवश्यक लिंक :-



Leave a Comment

5 thoughts on “airtel payment bank account closed kaise kare

  1. क्या सच में एयरटेल पेमेंट बैंक के बंद(closed)हुए बचत खाते को पुन:(re-open) चालू किया जा सकता है अगर हां तो कितने दिन में चालू किया जा सकता है और कैसे किया जा सकता है

  2. एयरटेल पेमेंट बैंक को चालू तो किया जा सकता है लेकिन इस समय एयरटेल पेमेंट बैंक reopen करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *