Republic best slogan & essay in hindi
Republic best slogan & essay in hindi :-
बड़े संघर्ष से प्राप्त हुआ था संविधान
महान विभूतियों ने दिया था अपना योगदान
उन्होंने दाव पर लगा दिया था अपना आन बान और शान
उन सबका करते है हम तहे दिल से सम्मान
तिरंगे में होते है तीन रंग
2. तिरंगे में होते है तीन रंग
जो रहते है एक दूसरे के संग
इसका करते है हर कोई सम्मान
चाहे वो राजा हो या रंक
न सर झुका है कभी
और न झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियें
सच में ज़िंदगी है वही
न जुबान से
न निगाहों से
न दिमाग से
न रंगो से
न ग्रीटिंग से
न गिफ्ट से
आपको जशन ऐ आज़ादी मुबारक डायरेक्ट दिल से
गांधी जी थे अहिंसा समर्थक
5. गांधी जी थे अहिंसा समर्थक
भगत सिंह ने भी किया था प्रयास बरसक
आज़ादी दिलाने के लिए सब हो गए थे एक
जिसके लिए उन्होंने उठाये कदम नेक
पूरी दुनिया में चलो नाम कमाए,
6. पूरी दुनिया में चलो नाम कमाए
सब मिलकर एक मजबूत गणतन्त्र बनाये.
धरती हरी भरी हो आकाश मुस्कुराए
कुछ कर दिखाओ ऐसा इतिहास जगमगाए
पूर्ण स्वराज के साथ 26 जनवरी को शुरु हुआ था आजादी का सपना
8. पूर्ण स्वराज के साथ 26 जनवरी को शुरु हुआ था आजादी का सपना
यहीं कारण है कि इस दिन हम मनाते हैं गणतंत्र दिवस अपना
महान विभूति ने लिया जन्म इस भूमि पर
9. महान विभूति ने लिया जन्म इस भूमि पर
भारत को आगे पहुंचाया सबने साथ मिलकर
विश्व में बन रही है अब इसकी पहचान
दिग्गज व्यक्तियों ने संभाली जिसकी कमान
इस देश को सालों तक बना रखा था गुलाम
10 इस देश को सालों तक बना रखा था गुलाम
देशवासियो पर किये गए थे जुल्म तमाम
कुछ महान वीरो ने इस जन्म भूमि को छुड़ाया
विदेशी हुकूमत को देश से दूर भगाया
देश की मिट्टी को माथे का तिलक बनाया
Leave a Comment