हेलो दोस्तों कैसे हो.. बहुत दिनों के अंतराल के बाद आज हम फिर हाज़िर है एक मजेदार ट्रिक के साथ जो की है जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े। इसके साथ ही Jio फोन के बारे में सारी जानकारी देंगे तो देर किस बात की दोस्तों शुरुआत करते है.
Jio Phone का लॉक कैसे तोड़े? सिर्फ 2 मिनट में –
Jio फोन का लॉक या पासवर्ड कैसे तोड़े आज भारत में Jio फोन काफी पसंदीदा फ़ोन है क्योंकि Jio फ़ोन के द्वारा घर के किसी भी कोने से आसानी से कॉल कर सकते है इसके पीछे का एक अहम कारण है की यह फ़ोन एडवांस टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है लेकिन टेक्नोलॉजी जब धरी की धरी की रह जाती जब आपका फ़ोन किसी बच्चे के हाथ लग जाता है और फ़ोन के साथ छेड़ -छाड़ करने लगता है जिससे बच्चे से अनजाने में लॉक लग जाता है अगर आपके साथ भी यही हुआ है या आप अपने जिओ फोन का पासवर्ड भूल गए है तो आप जिओ फ़ोन के लॉक को तोड़ने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो जरूर करे..
Jio फोन को रिसेट कैसे करे –
जिओ फ़ोन का पासवर्ड तोड़ने के लिए आपको फ़ोन को हार्ड रिसेट करना होगा जो की इन महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
Step 1 –
जिओ फ़ोन का पासवर्ड ब्रेक करने के लिए आपको फोन को रिसेट करना ही होगा जिसके लिए आपको जिओ फोन को स्विच ऑफ करना है इसके बाद आपको मोबाइल की लाल बटन और स्टार बटन (*) को एक साथ दबाना है
Step 2 –
इस प्रक्रिया के बाद आपका Jio फोन ऑन होने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको wipe data/factory reset के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए आप red button का इस्तेमाल कर सकते है।
Step 3 –
wipe data/factory reset का सेलेक्ट करने के बाद आपको yes और no के लिए पूछा जायेगा और आपको रिसेट करने लिए YES को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके फ़ोन का डाटा रिसेट होने लगेगा
Step 4 –
इसके बाद फ़ोन फॉर्मेट होने के बाद reboot system now के ऑप्शन को आपको लाल बटन दबाकर ओके कर देना है और मोबाइल रिबूट होने लगेगा
Step 5 –
मोबाइल reboot होने के बाद आपका फ़ोन नया जैसा हो जाएगा और आप देखेंगे की फ़ोन में लगा हुआ लॉक हट चूका होगा यानी आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए Jio फोन का लॉक तोड़ सकते है
मोबाइल रिसेट करने से पहले महत्वपूर्ण बातें –
1. मोबाइल रिसेट करने से पहले जाँच लें कि फोन की बैटरी कितनी है रिसेट करने के लिए आपके फ़ोन कम से कम 50% बैटरी होनी चाहिए.
2. अगर मोबाइल कोई SD कार्ड लगा हुआ है तो तुरंत उसे निकल दे क्योंकि फॉर्मेट करने से आपके मेमोरी कार्ड का डाटा डिलीट हो सकता है
Conclusion –
दोस्तों अगर आप भी मोबाइल का लॉक तोडना चाहते है तो सबसे पहले आपको इन आवश्यक बातो को ध्यान में रखकर दिए गए स्टेप्स के द्वारा जिओ फोन को लॉक आसानी से तोड़ सकते है और अगर इसमें आपको कुछ भी परेशानी होती है तो कमेंट करके जरूर पूछे और दोस्तों इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे..
यह भी पढ़े –
Leave a Comment