How to increase jio speed ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Blogging techmantra में,तो आज मैं बताने जा रहा हूँ How to increase jio speed ? तो शुरुआत करते है की Jio की Speed कैसे increase करे वैसे तो Jio के सिम की speed increase के लिए एक तरीका ही नहीं है और न ही कोई permanent तरीका हैं,इसके लिए काफी ट्रिक्स है जिससे Jio speed badhaya जा सकता है
इंटरनेट speed booster और optimizer app की मदद से JIO की स्पीड बढ़ाएं :-
(How to increase jio speed ?) अगर आप Jio स्पीड से परेशान है तो यह तरीका जिओ की speed increase करने में काफी कारगर ट्रिक है
- इसके लिए आपको Play store से इंटरनेट स्पीड बूस्टर डाउनलोड करना है जो की सभी स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है इस ऐप्प के use से Jio speed बढ़ने लगेगी
यह ट्रिक्स काफी लोगो ने Try किया है यह जियो की स्पीड बढ़ाने में बहुत मदद करता है।
Vpn server ka use karke Jio ki speed kaise increase kare?
- सबसे पहले आप Vpn master और Snap vpn ऐप्प डाउनलोड कर सकते है आप दोनों में से कोई एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों का काम एक ही है
- Download करने के बाद ऐप को खोलें।
- ऐप खोलने के बाद भारत देश को Select करें इसमें 15 सेकंड का समय लगता है।
- कनेक्ट हो जाने के बाद आप अपनी जियो की Speed test कर सकते हैं।
इन तरीको से आप जिओ की स्पीड बढ़ा सकते हो अगर आपको इसमें कुछ Problem होती है तो कमेंट जरूर करे
Leave a Comment