Honor 8X ने भारतीय बाजार में मारी धमाकेदार एंट्री

Honor 8X  ने भारतीय बाजार में मारी धमाकेदार एंट्री 


नमस्कार दोस्तों आज India में स्मार्टफोन की एंट्री हुई जिसका नाम Honor 8X हैं यह स्मार्टफोन कंपनी का बड़ा ही शानदार फ़ोन बताया जा रहा हैं, जो कि कंपनी के लेटेस्ट हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हैं. मिड रेंज होने के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि इसमें प्रीमियम फीचर्स पेश किए हैं Honor 8X को दो वेरिएंट, 4GB रैम और 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज में पेश हैं 

Asus zenfone max pro M2 india में इस दिन होगा launch



Honor 8X
Honor 8X

Honor 8X में 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. ये फोन एंड्रॉयड Oreo बेस्ड EMUI 8.2.0 पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो Honor 8X में  20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया है. सेल्फी और विडियो के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है. पावर के लिए फोन में 3750mAh बैटरी दी गई है.

Honor 8X  ने भारतीय बाजार में मारी धमाकेदार एंट्री

India  में Honor 8X को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच लॉन्च किया हैं.





Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *