Diwali Wishes in Hindi – हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएँ –
Diwali wishes in hindi – हिंदी में दिवाली की शुभकामनाएँ –
Diwali wishes in hindi– Diwali पर wishes ( hindi ) की शुरुआत करने से पहले हमें उसकी बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए की Diwali क्यों मनाई जाती है? ..
Hindi ग्रंथ रामायण के अनुसार, दशरथ पुत्र भगवान श्री राम ने अपने वनवास काल मे लंका राजा रावण का वध कर माता सीता को मुक्त कराया था। और जब वे चौदह वर्षों का वनवास पूर्ण कर अपने नगर अयोध्या पहुंचे तो अयोध्यावासियों ने पूरे नगर मे घी के दिये जलाकर उत्सव मनाया था। तभी से हर कार्तिक अमावस्या को Diwali मनाई जाती है। इसलिए आज के दिन सभी लोगो को Diwali की wishes दी जाती है
Diwali पर स्पेशल wishes :-
दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस Diwali पर
हार्दिक बधाई
पूजा से भरी थाली है चारो और खुशहाली है आओ मिलके मनाए ये दिन आज छोटी दिवाली है आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं छोटी Diwali की हार्दिक शुभकामनाएं
ये Diwali आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं
दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
Diwali की ढेरों बधाई
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले
दिवाली की मंगल शुभकामनाएं
ये Diwali आपके जीवनमें खुशियों की बरसातलाए,
धन और शौहरत कीबौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीयों के संग खुशियों के रंग
हो जाये मलंग लेके नयी उमंग
छोटी Diwali की ढेरो शुभकामनाएं
यह भी पढ़े :-
Wooow sir Very nice
keep visiting 🙂