सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करता है – फुल इनफार्मेशन

हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको सर्च इंजन की हिंदी में सटीक जानकारी देने जा रहे है जैसे की आप queary को दूर करने  के लिए Googlसर्च इंजन पर सर्च करते हो तो फटाक से आपके सामने उत्तर प्रस्तुत हो जाता है तो आपने कभी सोचा है यह अजूबा कैसे हो जाता है इसलिए आज Blogging Techmantra के इस आर्टिकल में आप सर्च इंजन क्या है(what is search engine in Hindi) और कैसे काम करता है यह आसानी से जान सकोगे तो शुरुआत करते है



Search engine kya hai?




सर्च इंजन क्या है (what is search engine in hindi) :- 



सर्च इंजन क्या है (what is search engine in Hindi) सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है जो विभिन जानकारी के लिए वेब पेजों के डेटाबेस के माध्यम से खोज करता है और यह प्रक्रिया बस कुछ सेकेंड की होती है सर्च इंजन बड़ी आसानी से सर्वर पर रखे कंटेंट को आपके रिक्वेस्ट के अनुसार निकाल कर आपको दिखा सकता है इसके लिए विश्वभर में कई प्रकार के सर्च इंजन है जैसे Google, बिंग, याहू, इन्फ़ोसिक, बेडु आदि इनसे आप आसानी से अपनी नॉलेज बड़ा सकते है।

सर्च इंजन के प्रकार (Types of search engine) :-



दुनिया में कई तरह के सर्च इंजन उपलब्ध हैं। अधिकांश खोज इंजन कीवर्ड सीरीज़ के अलावा वेबसाइटों की समीक्षा और होमपेज सेवा प्रदान करते हैं। जो की कुछ सर्च इंजन इस प्रकार हैं – 



  1. Google
  2. Bing
  3. Yahoo.
  4. Yandex.
  5. DuckDuckGo
  6. Baidu.



फ्रेंड्स यह कुछ प्रसिद्ध सर्च इंजन है जो की विश्वभर में इस्तेमाल किया जाता है तो चलिए देखते यह इंजन कब आरंभ हुए.


6. Baidu


Baidu चीन के द्वारा बनाया गया एक शानदार सर्च इंजन है जिसमें चीन के इंटरनेट बाज़ार का 80% से अधिक हिस्सा है। Baidu सर्च का उपयोग चीनी लोग वेब पर उपलब्ध जानकारी सर्च करने के लिए करते हैं. और वहा जानकारी चीनी भाषा में उपलब्ध होती हैं और परिणाम भी चीनी भाषा में ही उपलब्ध करवाये जाते हैं इसी कारण यह चीन का नंबर वन लोकल सर्च इंजन बना हुआ हैं.




5. DuckDuckGo


DuckDuckGo एक बेहतरीन सर्च इंजन है जो की गूगल तरह आपकी हिस्ट्री या प्रोफाइल को सेव नहीं रखता। डकडकगो सर्च इंजन Gabriel Weinberg ने 2008 में तैयार करके लोगो के सामने प्रस्तुत किया था परन्तु उस समय उतना प्रचलित नहीं था किन्तु आज लोग प्राइवेसी को देखते हुए DuckDuckGo का इस्तेमाल पुरे यूरोप में किया जा रहा है


4.Yandex


Yandex वर्ल्ड का चौथा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसमे काफी प्रकार के फीचर उपलब्ध है जैसे इमेज सर्च, वीडियो सर्च आदि यैंडेक्स का उपयोग अपने मूल रूस में बड़े पैमाने पर किया जाता है, जहां लगभग 60% सर्च इंजन का हिस्सा है। 


3. Yahoo


याहू (Yahoo) गूगल की तरह ही एक Search engine company है जिसकी फुल फॉर्म Yet Another Hierarchical Officious Oracle है याहू का आरंभ जनवरी 1994 को किया गया था.


2. Bing 


Bing दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इसका उपयोग करना आसान है और सुंदर दैनिक पृष्ठभूमि तस्वीरों के साथ अधिक अनुभव प्रदान करता है। बिंग वीडियो खोजने के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह बड़े थंबनेल के रूप में परिणाम दिखाता है जिन्हें अच्छी आवाज के साथ सुना जा सकता है | बिंग का आरंभ 3 June 2009 को हुआ था बिंग सर्च इंजन को  सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा चलाया जाता है..


1. Google


Googleसे तो आप परिचित ही होंगे गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन कहा जाता है जहा पर सबसे अधिक इनफार्मेशन  या डाटा रखा गया है. इस सर्च इंजन से आप आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते है सकते है 
Google का फुल फॉर्म ज्यादातर Users को नही पता है की Googleका पूरा नाम क्या है। गूगल का आरंभ 4 September 1998 को किया गया था जब गूगल को बनाया गया था तब इसका Googlन होकर Googol रखा गया था। लेकिंग कुछ समय बाद नाम बदल दिया गया अब बात 
करते है गूगल की फुल फॉर्म की जो है – 


“Global Organization of Orientated Group Language of Earth” 



सर्च इंजन कैसे काम करता है (How does search engine work) :- 



सर्च इंजन को कोई भी रिजल्ट दिखाने के पीछे 3 प्रोसेस होते है चलिए इन 3 प्रोसेस को विस्तार से जाने :-



1.  Crawling 


2.  Indexing 


3.  Algorithm


Crawling को पहला प्रोसेस कह सकते है जिसका काम (बॉट्स या स्पाइडर) द्वारा एक पेज को देखने और डाउनलोड करने और अतिरिक्त पेज के लिंक निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है जिससे गूगल को यह पता चलता है की वेब पेज पर टाइटल, कीवर्ड और इमेजेज आदि की जानकारी लेता है जिसके बाद वो जानकारी को अपडेट करते रहता है।


Indexing


गूगल दूसरा प्रोसेस इंडेक्सिंग है जिसका सिंपल सा काम है जिस तरह हम इनफार्मेशन डायरी में लिखते है उसी तरह गूगल भी क्रॉलिंग के वक़्त जो भी जानकारी    मिलती है वो अपने डेटाबेस में रखता है अब आप सोच रहे होंगे इस काम में तो काफी समय लग जाता होगा लेकिन Blogging Techmantra आपको बताना चाहेगा की ऐसा नहीं है  Google spider हर रोज करिअबन 3 trillion pages crawl करता है. इसका मतलब ये है की google के पास  दुनिया में जितनी जानकारी उपलब्ध है उन सब का library है.




Algorithm


फ्रेंड्स आपने कभी सोचा है जो आपने सर्च किया है उसका सटीक उत्तर कैसे  मिल जाता है तो इसके पीछे गूगल का तीसरा प्रोसेस वर्क करता है जिसका नाम अल्गोरिथम है  इसके लिए गूगल Algorithm की हेल्प लेता है algorithm एक सेट ऑफ़ रूल होता है जिसको प्रॉब्लम solve करने के लिए बनाया जाता है जिसके माध्यम से गूगल वेबसाइट की seo सेटिंग देखता है  दोस्तों अगर आपको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट में seo में प्रॉब्लम आ रही  है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते है 

==>  Blog Me Seo Settings Kaise Kare?


जिससे आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग आसानी से इम्प्रूवमेंट कर पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़े 



  1. What is Full Form of DP- Full Information
  2. Facebook par like kaise badhaye 100% working
  3. अब हुआ और भी आसान किसी भी फ़ोन की लोकेशन कैसे ट्रैक करे?
  4. Poke Meaning in Hindi – पूरी जानकारी

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *