यूट्यूब वीडियो को रैंक : 99% Working with { Rank Your Videos }

हेलो दोस्तों यूट्यूब दुनिया को वीडियो के जरिये अपना टैलेंट दिखाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है..यहाँ हर प्रकार के टैलेंट तवज्जो मिलती है कहने का मतलब है की यूट्यूब पर आपको जिस कैटगरी के बारे अच्छे से पता हो उसी से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनाये आप इन कैटेगरी में से कुछ भी चुन सकते है जिस पर आप आसानी से यूट्यूब वीडियो बना सको

  • Entertainment.
  • Food.
  • Gaming.
  • Beauty and Fashion.
  • Music.
  • Sports.
  • Science and Technology.
  • Travel

दोस्तों अब आपने यूट्यूब चैनल तो बना लिया लेकिन यूट्यूब वीडियो रैंक नहीं हुई तो आपकी वीडियो टॉप पर शो नहीं होगी जिससे आपके चैनल पर ट्रैफिक नहीं आएगा और यूट्यूब चैनल की कंडीशन के मुताबिक 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हज़ार घंटे कभी पुरे नहीं होंगे इसलिए आज Blogging Techmantra आपको बताएगा की यूट्यूब वीडियो को कैसे रैंक करे या यूट्यूब वीडियो का SEO कैसे करे तो शुरुआत करते है..


youtube video rank kaise kare






How to Rank Youtube Video in Hindi {यूट्यूब वीडियो को कैसे रैंक करे}


जब भी कोई नया Youtuber अपनी पहली वीडियो को रैंक करने के लिए अपलोड करता है तो सबसे पहला काम यह करना चाहिए की आपसे पहले अपलोड हुई यूट्यूब वीडियो को अच्छे से एनालिसिस करे जिसमे आपको उस वीडियो की कुछ बातो को नोट करना है 

  • Title : उसने टाइटल कितना अट्रैक्टिव लिखा है और कितने वर्ड्स में लिखा है..
  • Description : आपके कॉम्पिटिटर ने वीडियो में डिस्क्रिप्शन कैसे लिखा है और कितने कीवर्ड लगाए।
  • Thumbnail : कॉम्पिटिटर ने वीडियो में कितना अट्रैक्टिव थंबनेल बनाया है और किस कलर में लगाया है { यूट्यूब पर Green कलर का Thumbnail लगाना सही रहता है }

यूट्यूब वीडियो को अनालिसिस करना के बाद कुछ आईडिया हो जायेगा की आपको यूट्यूब वीडियो को कैसे अपलोड करना है  जिसके बाद आपको हमारे द्वारा नीचे दी गई इनफार्मेशन पर अमल करना है

Youtube Video Ranking Factor or Tips 


यूट्यूब वीडियो को रैंक करने के लिए आपको कुछ वीडियो रैंकिंग फैक्टर या tips के जरूर पता होना चाहिए जो की इस प्रकार है –

Video Quality : जब भी आप वीडियो बनाए तो जांच ले की वीडियो अच्छी  क्वालिटी में है या नहीं { यूट्यूब पर 4k Resolution की वीडियो डाली जा सकती है }

Video Seo Optimized :- वीडियो seo optimized कहने का मतलब है वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो का SEO करना जिसके लिए आप वीडियो का Rename में कीवर्ड ऐड करना है.

Image Thumbnail Seo Optimized :- इसमें आपको वीडियो पर जिस इमेज को थंबनेल बनाना चा रहे हो उस इमेज को Fully Seo ऑप्टीमाइज़्ड कर ले




  • इमेज को PNG फॉर्मेट रखे मतलब यूट्यूब हाई रेसोलुशन थंबनेल को रेकोमेंडेड करता है यानि इमेज का साइज को अधिक ही रखे 
  • इमेज को रीनेम करके कीवर्ड ऐड करें
  • Thumbnail का size 1.0 MB से 2.0 MB होना चाहिए

यह प्रक्रिया करने के बाद अब यूट्यूब वीडियो अपलोड करते समय क्या करना चाहिए यह देखते है….

How to Upload Video On Youtube :-


  • यूट्यूब का टाइटल 70 से 100 वर्ड के बीच में रखे वीडियो टाइटल को कीवर्ड से शुरुआत करे
  • टाइटल के लास्ट में {must watch} या { full Knowledge } इस तरह के अट्रैक्टिव वर्ड जरूर लिखे
  • अब आपको डिस्क्रिप्शन को 200 वर्ड में जरूर बनाये और कम से कम 3 बार कीवर्ड ऐड करे जिसको आप स्टार्टिंग , बीच और लास्ट में ऐड कर सकते है.
  • इसके बाद जो आपने थंबनेल तैयार किया है उसे अपलोड करके सेलेक्ट करना है
  • अब आपको प्लेलिस्ट ऐड करना है 
  • अगर आपका वीडियो किड्स  के लिए नहीं है तो Audience में आपको No, it’s not Made for Kids सेलेक्ट करना है
  • सबसे इम्पोर्टेन्ट टैग्स है जिसे आप किसी भी साइट से ले सकते हो अगर में अपनी बात करूतो Rapidtag वेबसाइट से टैग Generate करता हु..
  • Language, subtitles and closed captions (CC)इस ऑप्शन में आपका वीडियो जिस  लैंग्वेज में आपका वीडियो है वो सेलेक्ट करना है..
  • अब आपको next करना है फिर आप Add an end screen और Add cards ऐड कर सकते है जिसे आपको ऐड जरूर करना चाहिए
  • Next करके Save के साथ publish बटन पर क्लिक करना है यहाँ ध्यान देंगे तो एक Schedule का बटन होता है जिसका उपयोग करके आप वीडियो को Schedule टाइम ऐड करके यूट्यूब वीडियो को किसी भी समय पब्लिश कर सकते है.

तो इस तरह आपको  यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहिए जिससे आपकी वीडियो आसानी से रैंक हो जाएगी

दोस्तों अगर आपको इसमें कुछ भी समस्या है तो आप हमारी यह वीडियो देख सकते हो–  





 Conclusion :-

यूट्यूब पर चैनल बनाना काफी आसान है लेकिन बनाने के बाद काफी कठिन परिश्रम करना होता है जिसके लिए आपको थोड़ा सयम बनके रखना है और हमारे द्वारा बताई गई बातो पर याद रखना है और हम आपके लिए कामना करते है की आप सफल हो सको… अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा  लगा हो तो शेयर जरूर  करे

यह भी पढ़े –

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *