ईमेल आईडी कैसे बनाये | Step to Step Full Information
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ईमेल आईडी कैसे बनाये (How to create Email Id) इसकी Step to step जानकारी देने जा रहे है जैसे की आप जानते ही होंगे आज के समय में हर जगह ईमेल आईडी की जरुरत पड़ ही जाती है चाहे वो ऑफिस हो या यूनिवर्सिटी। अधिकांश लोग को ईमेल आईडी बनवाने के लिए साइबर कैफ़े तक जाना पड़ता है जहा उनसे अनचाहे पैसे मांगते है इसलिए आज Blogging Techmantra आपको इस आर्टिकल में ईमेल आईडी कैसे बनाये(How to create Email Id), जीमेल और ईमेल में अंतर और Gmail के फायदे आदि अन्य महत्वपुर्ण जानकारी देगा इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े और शेयर जरूर करे
ईमेल आईडी कैसे बनाये |
ईमेल आईडी कैसे बनाये(How to create Email Id)
ईमेल आईडी कैसे बनाये(How to create Email Id)ईमेल आईडी बनाना आज के समय काफी आसान हो गया है जिससे आप कही भी 2 मिनट में कुछ भी जानकारी शेयर कर सकते हो और प्राप्त कर सकते हो जो की पूरी तरह निशुल्क है तो चलिए देखते है की ईमेल आईडी कैसे बनाये Step to step…
Step 1 :- Open any browser
फ्रेंड्स ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको कोई भी ब्राउज़र प्रयोग कर सकते हो लेकिन में क्रोम ब्राउज़र प्रेफर करूँगा क्योंकि यह गूगल का एक सेफ और सिक्योर ब्राउज़र है जिसमे हम आसानी से आईडी क्रिएट कर सकते है क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको गूगल सर्च बॉक्स में जाना है फिर वहाँ Gmail.com टाइप करके सर्च करना है
Step 2 :- Create Account
अब आपके सामने एक जीमेल वेबसाइट का इंटरफ़ेस खुलेगा जहा आपको Create Account पर क्लिक करना है
Step 3 :- Fill all information
इसके बाद विंडो खुलगी जहाँ आपसे इनफार्मेशन ली जाएगी जिसमें आपको Fill करना है अपना first name and last name enter फिर username fill करें जैसे कि ([email protected]) इसके बाद आप अपना 8 या इससे अधिक अंक का password enter करें जिसमे letter, number, और symbols रहे जैसे (Lkthinker@123) इसके बाद Next button पर क्लिक कर दीजिये.
Step 4. Enter number and verify
अब यहां आपको अपना नंबर डालना है और वेरीफाई करना है वेरीफाई करने के लिए दो प्रोसेस होते है एक call के द्वारा और दूसरा Massage के द्वारा तो आप इन दोनों में से कोई भी ऑप्शन का प्रयोग कर सकते है इसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक करे
Step 5 :- Enter recovery Email id and birth date
मेरी दृष्टि में यह सबसे महत्वपूर्ण ऑप्शन होता है अब आप सोच रहे होंगे की कैसे तो दोस्तों इस ऑप्शन का प्रयोग अगर हम कभी ईमेल आईडी के पासवर्ड भूल जाते है और आईडी किसी कारण वश खुल नहीं रही है तो हम रिकवरी ईमेल आईडी के द्वारा खोल सकते है इसलिए आप कोई भी रिकवरी ईमेल आईडी और बर्थ डेट जरूर भरे
नोट – रिकवरी ईमेल आईडी मतलब अगर आपके पास एक ईमेल आईडी पहले से ही उपलब्ध है तो इस ऑप्शन में Fill करे अन्यथा रहने दे
Step 6 :- Accept Terms & Conditions
आप फॉर्म भरने के बाद Yes, i’am in बटन पर क्लिक करे फिर Accept Terms & Conditionsपढ़ने के बाद “I Agree” बटन पर क्लिक करे और जिसके बाद आप का जीमेल अकाउंट बन जायेगा
तो दोस्तों इस तरह आप ईमेल आईडी आसानी से बना सकते हो तो अब बात करते है जीमेल और ईमेल में अंतर क्या है..
जीमेल और ईमेल में अंतर ( Difference between Gmail and Email)
जीमेल और ईमेल में Difference- जीमेल और ईमेल समान शब्द लगते हैं, लेकिन वे बहुत अलग हैं तो चलिए इसके बारे में ओर अधिक जाने –
ईमेल: यह एक इलेक्ट्रॉनिक ईमेल है यानी जब ऑनलाइन माध्यम से मेल भेजा जाता है तो यह ईमेल बन जाता है। मेल और कुछ नहीं बल्कि एक संदेश है जो टेक्स्ट, डॉक्स, इमेज या अन्य किसी भी जानकारी को भेजता है।
जीमेल: जीमेल प्लेटफॉर्म में से एक है जिसके जरिए ईमेल भेजा जा सकता है। क्या आपको पता है gmail की फुल फॉर्म क्या है फ्रेंड्स जीमेल की फुल फॉर्म गूगल मेल है…जब मेल Google के माध्यम से भेजा जाता है, तो वह Google मेल अर्थात gmail बन जाता है।
Gmail account के फायदे :- (Benefit of Gmail)
जीमेल के कई Benefit है जिसका हम कई प्रकार से प्रयोग करते है –
- जीमेल एक फ्री सर्विस है जिससे कुछ समय में ही सन्देश भेज सकते है
- जीमेल के द्वारा अन्य जरुरी गूगल अप्प्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है जैसे गूगल ड्राइव और यूट्यूब आदि
- गूगल के द्वारा जीमेल को 5gb storageदिया जाता है जिससे हम जीमेल में अधिकांश डाटा सेव रख सकते है
- Gmail की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में Paul Buchheit ने की थी। जीमेल के दुनियाभर में 1 अरब से भी ज्यादा अकाउंट हैं।
आज के इस आर्टिकल में ईमेल आईडी कैसे बनाये, जीमेल और ईमेल में डिफरेंस आदि के बारे में जाना आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा कृपया यह आर्टिकल शेयर जरूर करे जिससे अधिकांश लोग इसके बारे में जान पाए…
यह भी पढ़े –
Leave a Comment