WHO Full Form | WHO Full Information in Hindi


WHO Full फॉर्म – Blogging Techmantra आज WHO क्या है और फुल फॉर्म की विस्तार जानकारी देगा जैसे की आप जानते ही होंगे इस कोरोना महामारी के समय में WHO का काफी जिक्र किया जा रहा है परन्तु क्यों? इसके उत्तर के साथ आपको WHO फुल फॉर्म आदि महत्वपुर्ण जानकारी मिलेगी इसलिए ये पोस्ट पूरी पढ़े और शेयर जरूर करे

WHO Full Form

WHO क्या है? (What is WHO?)


WHO क्या है – WHO एक अंतराष्ट्रीय संस्था हैं जो विश्व भर के कई देशो में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं आपसी सहयोग द्वारा कार्य करती है जिसमे WHO हेल्थ से जुड़े सभी पहलुओं पर अपना ध्यान बनाये रखती है इसकी स्थापना 7 अप्रैल, 1948 को किया गया था जिसका मुख्यालय जेनेवा, स्विट्जरलैंड देश में स्थित हैं। World Health Organization (WHO) की सेवाएं विश्व भर में प्रख्यात है क्या आपको पता है विश्व का सबसे बड़ा ब्लड बैंक डव्लू एच ओ के पास ही है अब बात करते है WHO की फुल फॉर्म क्या है?

WHO full form in Hindi and English?

WHO full form in Hindi and English – WHO स्वास्थ्य की दृष्टि में सबसे बड़ा संगठन है जो दुनिया में घटित महामारी के बारे में जानकारी जुटाता है जिसके उपरांत ही यह संगठन दुनिया के दूसरे देशो में बीमारी के बारे में सचेत करता है चलो अब जाने WHO का फुल फॉर्म इंग्लिश और हिंदी में –


WHO full form in English – World Health Organization

WHO full form in Hindi – विश्व स्वास्थ्य संगठन

WHO की महत्वपुर्ण जानकारी:-

  • आज के समय में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के 195 सदस्‍य हैं
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अब तक दस प्रमुख जानलेवा बीमारियों की पहचान की है
  • जिनमें कैंसर, सेरिब्रोवैस्क्यूलर डिजीज, एक्यूट लोअर रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन, पेरीनेटल कंडीशंस, टी.बी., कारोनरी हार्ट डिजीज, क्रॉनिक ऑबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, अतिसार, डेसेन्टरी तथा एड्स या एचआईवी शामिल हैं
  • भारत भी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का एक सदस्‍य देश है जिसका मुख्‍यालय भारत की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में स्थित है
  • प्रत्‍येक वर्ष 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
तो फ्रेंड्स आप ने इस आर्टिकल में  WHO क्या है और इसकी फुल फॉर्म के बारे में जाना आशा करता करता हु की आप यह article अधिक से अधिक शेयर करेंगे

यह भी पढ़े

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *