INDIA का सबसे सस्ता लैपटॉप,जो है सभी लैपटॉप से अनोखा

आज के ज़माने में लैपटॉप हर किसी की जरुरत बन गया हैं। लेकिन लैपटॉप महंगा होने के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता। आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहें हैं जिसकी कीमत किसी अच्छे स्मार्टफोन से भी कम कीमत की हैं। 
india ka sbse sasta laptop


INDIA का सबसे सस्ता लैपटॉप :-

हम बात कर रहें हैं आरडीपी थिनबुक लैपटॉप की।  इस लैपटॉप का वजन 1.5 किलो है जिसमे 14.1 इंच का प्रदर्शन, 1,366 * 768 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.84 गीगाहेअर्त इंटेल एटम प्रोसेसर तथा इंटेल एचडी ग्राफिक्स दिया गया हैं |


आरडीपी लैपटॉप कीमत :-

आर डी पि लैपटॉप में 2 जीबी रैम और 32 जीबी फ्लैश मेमोरी के साथ वीजीए कैमरा तथा 2 एक्स यूएसबी पोर्ट, और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 दिया हैं इस लैपटॉप की क़ीमत मात्र 9,999 रूपए हैं।


दोस्तों आप इसमें डॉस / विंडोज 10 होम / विंडोज 10 प्रोफेशनल आराम से चला सकते हो जिसके साथ 10,000 एमएएच ली-आयन बैटरी के कारण इसे ज्यादा देर तक चलाया जा सकता हैं|
आपको  ये लैपटॉप कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये|

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *