आईसीयू क्या है और ICU की Full Form क्या है इसके साथ ही इससे से जुड़ी सारी जानकारी Blogging Techmantra के द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल से जानेंगे जैसे की दोस्तों ICU का जिक्र अस्पतालों में किया जाता है जहा जब भी कोई व्यक्ति गंभीर हालत में आता है तो उस व्यक्ति को ICU वार्ड में भर्ती कर दिया है जिससे उसका अच्छे से इलाज किया जा सके।
दोस्तों हाल ही मैं खुद एनीमिया के कारण दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था वहाँ भी एक स्पेशल ICU वार्ड था जहाँ जब भी कोई पेशेंट आता तो पूरी डॉक्टर की टीम उसका इलाज करने में लग जाती और दोस्तों यह सब मैं तक़रीबन 5 दिन तक देखता रहा इसलिए मैंने ICU के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की जिसके बारे आज हम बात करने वाले है तो चलिए शुरुआत करते है।
ICU Full Form Hindi और English में –
ICU की Full Form Hindi में – गहन चिकित्सा विभाग है। और इंग्लिश में ICU की फुल फॉर्म Intensive Care Unit है।
दोस्तों अगर बात करे की ICU क्या है तो एक ऐसा स्पेशल रूम जहाँ चिकित्सा से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं हो जिससे पीड़ित व्यक्ति का अच्छे से देखभाल की जा सके.
साधारण वार्ड और आईसीयू वार्ड में अंतर है
साधारण वार्ड –
1. यहाँ अधिकतर लोग मिलने आ जा सकते है
2. कम गंभीर लोगों को साधारण वार्ड में रखा जाता है
आईसीयू वार्ड –
1. आईसीयू वार्ड में मरीज का विशेष ध्यान दिया जाता है
2. इस वार्ड में मरीज को देखने के लिए कई प्रकार के उपकरण होते है
3. यहाँ बहुत कम लोगो मिलने दिया जाता है।
आईसीयू Equipment इन हिंदी – आईसीयू के उपकरण –
दोस्तों ICU में कई प्रकार के Equipment होते है। जिनके बारे में हम डिटेल से जानेंगे तो चलिए जाने उन ICU Equipment को।
वेंटिलेटर –
वेंटिलेटर के बारे में आप भी जानते होंगे दोस्तों वेंटिलेटर ICU का सबसे महत्वपुर्ण उपकरण होता है। व्यक्ति जब बात करने में सक्षम नहीं है तब इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है।
हार्ट मॉनिटर –
हार्ट मॉनिटर का उपयोग मरीज का हार्ट की गतिविधि को मापने के लिए जाता है जिससे { heart attack } व्यक्ति हालत का पता लगाया जाता है।
फीडिंग ट्यूब –
फीडिंग ट्यूब का इस्तेमाल मरीज कुछ खिलाने के लिए जाता है
ICU कॉस्ट इन इंडिया हिंदी –
ICU कॉस्ट इन इंडिया हिंदी दोस्तों ICU की कॉस्ट इंडिया के हर अस्पताल की अलग – अलग हो सकती है जिस अस्पताल में एडमिट था उस वक़त मेरे सामने ICU cost तक़रीबन एक दिन के दस हज़ार रूपये लिए थे। अगर maximum की बात की जाए तो एक दिन के 30000 से लेकर 50000 तक लिए जाते है।
Conclusion-
दोस्तों आज आपने ICU Full Form { form of ICU } : आईसीयू क्या है? के बारे में जाना आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही पढ़ते रहने के लिए फॉलो जरूर करे।
Frequently asked questions –
1. इंडिया में ventilator का प्राइस क्या है?
उत्तर – इंडिया में ventilator का price तकरीबन 4.5 लाख है।
2. भारत में कितने हॉस्पिटल है ?
उत्तर – भारत {India} में 69 thousand हॉस्पिटल है जिसमे प्राइवेट और सरकारी दोनों शामिल है।
3. भारत में एम्स कितने हैं
उत्तर – भारत में कुल 9 एम्स हॉस्पिटल है।
4. NICU की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है ?
उत्तर – NICU की फुल फॉर्म हिंदी नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) है जिसे इंग्लिश में Neonatal Intensive Care Unit कहा जाता है।
यह भी पढ़े –
Leave a Comment