Blogger par traffic kaise increase kare – top 5 tricks

Blogger par traffic kaise increase kare – top 5 tricks 

हर नए Blogger की इच्छा होती है की उसका ब्लॉग हर्ष अग्रवाल के ब्लॉग जैसे हो जाये जैसे की आप जानते है हर्ष अग्रवाल इंडिया का नंबर 1 Blogger है जिसमें काफी हाई traffic है तो आज में उन top 5 tricks के बारे में बताऊंगा जिससे आप ट्रैफिक आसानी से बढ़ा सकते है 

blogger traffic

Blogger par traffic kaise increase kare?



1. blog Submit in Search Engine :- 



ब्लॉग पर ट्रैफिक पाने के लिए सबसे बड़ा काम होता है की ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन में सबमिट करना जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में पता लग सके जिसके बाद अपनी पोस्ट को गूगल में सबमिट करना है 


2. Facebook :- 


ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का बेस्ट तरीका Facebook है जिसमे आपको ब्लॉग की पोस्ट के लिंक को शेयर करना है और अगर कोई उस link पर क्लिक करता है तो डायरेक्ट आपके ब्लॉग पर पहुंच जाता है जिससे पोस्ट Google के टॉप पेज पर दिखने लगती हैं

3. Template :- 

हाई ट्रैफिक के लिए हमेशा fast loading टेम्पलेट यूज़ करे अगर आपका ब्लॉग slow loading होगा तो विज़िटर बोर होकर दूसरे ब्लॉग पर चले जायेंगे जिससे आपके  ब्लॉग का ट्रैफिक कम हो जायेगा इसलिए हमेशा ये बात ध्यान रखे की आपका ब्लॉग fast loading होना चाहिए


4. high blog commenting :- 

जी हां दोस्तों popular Blog  की पोस्ट को पढ़कर कमेंट करना हैं और हमेशा अच्छा ही कमेंट करे जिससे आप बड़ी आसानी से Traffic पा सकते है इसके लिए आप गूगल पर कुछ blogs की पोस्ट को ढूंढे सबसे पहले Google खोले और लिखे Blogger par traffic kaise increase kare – top 5 ट्रिक्स कुछ इस तरह फिर रीड करने के बाद कमेंट करे


NOTE – कमेंट करने के बाद आपको इस ब्लॉग और दूसरे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करना है


5. Best keyword :- 

शुरुआत में नए ब्लोग्गेर्स सिर्फ पोस्ट लिखने में बिजी रहते है लेकिन कीवर्ड का ध्यान नहीं रखते है जिससे गूगल सर्च इंजन में नहीं आ पता है और traffic नहीं आता है कीवर्ड को सर्च करने का सबसे बेस्ट तरीका Google का कीवर्ड प्लानर हैं इसके लिए आप इस लिंक Keyword planner पर क्लिक कर पहुंच सकते है


आवश्यक links :- 
  1. Online paise kaise kamaye(how to earn money online)
  2. redmi y2 की heating प्रॉब्लम दूर कैसे करे ( how to solve heating problem)
  3. Xiaomi back button and menu button not working

Leave a Comment

2 thoughts on “Blogger par traffic kaise increase kare – top 5 tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *