Blog / Website कैसे बनाये
Blog /website कैसे बनाये
online paise kaise kamaye(how to earn online)
हम website 2 तरीके से बना सकते हैं :-
1.Blogger
2.Wordpress
Blogger एक फ्री प्लेटफार्म हैं जिससे हम Free में website बना सकते हैं वेबसाइट बनाने से पहले एक टॉपिक चुनना जिस पर आप website बनाना चाहते हो उसके बाद एक Domain सेलेक्ट करना हैं जिसे हम Domain को Website एड्रेस कहते हैं परन्तु domain पेड होता हैं जिसे आप Godaddy से buy कर सकते हो
अब सवाल उठता हैं की वेबसाइट ब्लॉगर या वर्डप्रेस किस पर बनाये
1.Blogger
जैसे की मैंने बताया था की Blogger एक free प्लेटफार्म हैं जिस पर आप Website आसानी से बना सकते हो जिसे चलाना काफी सरल हैं और Blogger का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की इसमें Domain फ्री में मिलता हैं जो की एक paid सर्विस हैं जिसे बिना खरीदे ही आप .com प्रयोग कर सकते हो Blogger को start करने के लिए आपको gmail id से लोग इन करना होगा उसके बाद आप free में ब्लॉगर use कर सकते हो
2.Wordpress
WordPress वर्ल्ड में काफी प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म हैं दुनिया में Website बनाने के लिए वर्डप्रेस का प्रयोग किया जाता हैं जो एक paid सर्विस हैं इस पर आपको domain खरीदना होगा wordpress पर कई प्रकार की themes आप को मिलेंगी परन्तु इसके लिए आपको HTML का ज्ञान होना आवश्यक हैं
दोस्तों आपने इस लेख में आपने blog/website के बारे में जाना जिससे आप यह निर्णय ले सकेंगे की website किस पर बनाई जाए मेरा निष्कर्ष यही हैं की अगर आप free में website बनाना चाहते हो तो Blogger एक अच्छा प्लेटफार्म हैं
Leave a Comment