Asus zenfone max pro M2 india में इस दिन होगा launch
जी है दोस्तों Asus zenfone max pro M2 India में 17 अक्टूबर को लांच होने जा रहा जिसके चलते टेलीकॉम कंपनी में हड़कंप सा मच गया हैं यह स्मार्टफोन काफी आधुनिक बताया जा रहा हैं जैसे की Asus में ८ जीबी रेम और ऊपरी हिस्से में नोच दिया गया हैं तथा Asus zenfone max pro M2 में 2 रियर कैमरे जिसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं
जैसे की पहले Asus zenfone max pro M1 लांच हुआ फिर POCO F1 जो काफी सस्ता था जिसने मात्र 6 महीने
में इस फोन के 10 लाख से ज़्यादा यूनिट बेचे Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू हुई थी
इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जाता है।
जिस के बाद Asus zenfone max pro M2 लांच हो रहा हैं जो कि कई प्रकार के वेरिएंट में आएगा जिसमे 3 जीबी रैम,4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के स्मार्टफोन शामिल हैं जिसकी कीमत 16990 रखी गई हैं
Leave a Comment