क्या आपके फोन का डाटा रिसेट हो गया है तो इस तरह पाए अपना डाटा
हेलो दोस्तों क्या आपके फोन का डाटा डिलीट हो गया है तो चिंता न करिये इस तरीके से आप मोबाइल का डाटा वापस ला सकते हो इसके लिए आपको कुछ ऐप का प्रयोग करना होगा तो चलिए जाने उन एप्स के बारे में वैसे इंटरनेट पर आपको काफी टूल्स मिल जायेगा जिससे आप डाटा रिकवर कर सकते हो लेकिन हर ऐप्स इस्तेमाल करने की दृस्टि से नहीं होते क्योंकि कुछ ऐप्स प्रीमियम होते है और कुछ डाटा चुराने की मंशा रखते है इसलिए हम आपको बेस्ट टूल ही बताएँगे तो शुरुआत करते है
बेस्ट एंड्राइड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर –
Recuva data रिकवरी –
रिकुवा एक बेस्ट बैकअप एप्लिकेशन है जिसकी साहयता से आप हार्ड ड्राइव और अन्य डिवाइस से डिलीट हुई फाइल्स को वापस ला सकते है यह सॉफ्टवेयर बिलकुल मुफ्त में अवेलेबल है और साथ ही यह उपयोग करने के लिए 100 % सेफ है
EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर –
EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर बेहद गजब का ऐप है या यु कहु की सबसे बेस्ट ऐप है दोस्तों डाटा रिकवरी के लिए आप EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर प्रयोग कर सकते है इसके माध्यम से आप हर प्रकार की डिस्क चाहे वो हार्ड ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डाटा निकल सकते है इसमें एक खाश बात भी है की आप 2 GB तक फाइल्स आसानी से बैकअप ले सकते है
conclusion – इन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा आप इम्पोर्टेन्ट डाटा वापस ला सकते है अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए कमेंट जरूर करे और आर्टिकल शेयर करना न भूले
यह भी पढ़े –
Leave a Comment