आ गया xioami का सबसे सस्ता smartphone redmi s2
तो दोस्तों आ गया है xioami का सबसे सस्ता smartphone Redmi s2 :-
xioami s2 smartphone एक बजट हैंडसेट हैं जो की जल्दी ही लांच हो सकता हैं जानकारी के अनुसार ये smartphone Redmi note 5 के जैसा लगता हैं इसमें समान डिज़ाइन के साथ वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले भी इसमें देखा गया है। साथ ही तस्वीर बताती है कि फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से में दिया गया
इस फ़ोन में android ओरियो दिया गया हैं जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर काम करेगा साथ ही इसमें ३ जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी हो सकता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता हैं|
Redmi s2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसमें 12+5 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया हैं और बैटरी क्षमता 3080 एमएएच होगी।
कंपनी Redmi s2 को प्राग के नए स्टोर में प्रदर्शित करेगी हाल ही Redmi s2 smartphone को हाल में टीना पर देखा गया था। Redmi s2 हैंडसेट 3 वेरिएंट में आया। 2 जीबी / 16 जीबी, 3 जीबी / 32 जीबी, 4 जीबी / 64 जीबी शामिल हैं।
#thank_u for visiting here. keep smile.